नूंह के 140 गांवों में घर-घर चल रही जांच

नूंह जिले में बृहस्पतिवार को कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। जिला सर्विलांस अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद नेे बताया कि जिले में कुल 140 गांवों में घर-घर जाकर जांच की जा रही है। बुधवार तक 98 गांवों के 4 लाख 60 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है। अब तक कुल 1267 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया गया, जिनमें 30 का समय पूरा हो गया है, 1137 लोग फिलहाल सर्विलांस पर है। 62 लोग अस्पताल में भर्ती है। जिले में कुल 38 पॉजिटिव मामले हैं। नूंह स्वास्थ्य विभाग ने 378 संदिग्ध के सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें 38 मामले पॉजिटिव पाए गए जबकि 318 नेगेटिव आए हैं, जबकि 22 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।