नूंह जिले में एक और पॉजिटिव केस, कुल 38 हुए

 जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया है। जो व्यक्ति संक्रमित पाया गया है वो जमाती है और मध्य प्रदेश राज्य का रहने वाला है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 38 हो गई है। इनमें 35 मामले जमात से जुड़े हैं जबकि जिले के खानपुर घाटी, सिंधरावट और सिरौली गांव के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने 355 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें 38 मामले पॉजिटिव पाए गए जबकि 317 निगेटिव आए हैं। बुधवार को विभाग ने 22 और सैंपल जांच के लिए भेजे, जिनमें 11 जमाती और 11 उनके संपर्क में आने वाले लोग शामिल हैं।


जिला सर्विलांस अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद ने बताया कि कोरोना के अधिकतर मामले जमात से जुड़े हैं, जो नूंह में अन्य देशों और राज्यों से आए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में श्रीलंका जमात के 6, साउथ अफ्रीका के एक, इंडोनेशिया के एक, थाईलैंड के एक, केरला के 5, जम्मू-कश्मीर के 3, बिहार के 5, उत्तर प्रदेश के 5, महाराष्ट्र के 2, तमिलनाडु के 2, आंध्र प्रदेश के 2, मध्यप्रदेश के 2 जमातियों सहित जिले के तीन ग्रामीण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अब तक कुल 1205 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें 130 लोगों का सर्विलांस समय पूरा हो गया है, 1075 का सर्विलांस जारी है।