बीसरू गांव में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हाथापाई

बीसरू गांव में कोरोना की जांच करने गई महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कुछ ग्रामीणों द्वारा अभद्र व्यवहार और अश्लील इशारे करने के मामला सामने आया है। इसकी लिखित शिकायत एसएमओ और सीएमओ को दी गई है। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने जांच के दौरान हाथापाई की और अपशब्द कहे। नाराज स्वास्थ्यकर्मी पुन्हाना सीएचसी में धरने पर बैठ गए और उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


बीसरू गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के हर एक घर में कोरोना के संदिग्ध लोगों की जांच के लिए महिला नर्स और अय कर्मचारी भेजे थे।
जांच के दौरान गांव के कुरैशी मोहल्ले सहित कई जगहों पर महिला कर्मियों के साथ लोगों ने बुरा बर्ताव किया। स्वास्थ्य कर्मी राहुल ने बताया कि जांच के दौरान उनसे कुछ लोगों ने हाथापाई की और कई लोगों ने उन्हें अपशब्द कहे। जब उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो कुछ ग्रामीणों ने उनसे कागज भी छीनने की कोशिश की। इस दौरान एक व्यक्ति ने तो उनका हाथ पकड़कर अपने घर में खींचने की कोशिश भी की। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें सीएए और एनआरसी का एजेंट बताकर अपशब्द कहे।
इस संबंध में मेवात सिविल सर्जन डॉ. वीरेद्र यादव ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने एसडीएम को शिकायत दे दी है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि यह संकट की घड़ी है। ऐसे वक्त पर मान-अपमान को भूलकर वे लोगों की सेवा करें।