अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से पांच मामले रामपुर के और दो नोएडा के हैं।
इस तरह जेएन मेडिकल कॉलेज में अब तक कुल 66 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1292 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इनमें से सबसे अधिक 49 मामले नोएडा के पॉजिटिव पाए गए हैं।
अलीगढ़ के किसी भी केस में अभी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। एएमयू जनसंपर्क विभाग के एमआईसी प्रोफेसर शाफे किदवई ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के अब तक चार मामले हाथरस के हैं, तीन बुलंदशहर के, दो मथुरा के और एक एक मामला मुरादाबाद, आगरा और बदायूं का प्रकाश में आया है।
मेडिकल कॉलेज में कोरोना ओपीडी संचालित की जा रही है। यहां पर आने वाले कोरोना संदिग्ध मरीजों के उपचार में पूरी सावधानी बरती जा रही है।