हापुड़ के पुलिस-प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों ने सोमवार को डासना जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने जेल में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा साथ ही जिला स्तरीय समिति व अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक भी हुई, जिलमें जेल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जेल प्रशासन के मुताबिक त्रैमासिक निरीक्षण केतहत हापुड़ के जिला न्यायाधीश, एसपी, अपर जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व मुख्य चिकित्साधिकारी सोमवार को डासना जिला कारागार पहुंचे। उक्त अधिकारियों ने जेल में साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, हरियाली का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा जेल परिसर में चलाए जा रहे कंप्टूयर, सिलाई, नृत्य एवं संगीत एवं पेंटिंग प्रशिक्षण की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। इसकेअलावा अधिकारियों ने शिक्षण कार्यक्रमों तथा आर्ट गैलरी में लगी बंदियों की पेंटिंग का अवलोकन कर भूरि-भूरि प्रशंसा की। निरीक्षण के पूर्व बच्चेलाल बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में हाईकोर्ट द्वारा निर्देशित बिन्दुओं पर विचार करने के लिए जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कारागार की विभिन्न समस्याओं पर विचार करते हुए विभागों के सहयोग से बंदियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक भी संपन्न हुई। निरीक्षण के दौरान जेलर आनंद कुमार शुक्ल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार त्यागी, उपजेलर राजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार सिद्धार्थ, नीरज कुमार श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सिंह एवं अजय कुमार सिंह मौजूद रहे। जेलर ने बताया कि निरीक्षण में हापुड़ केअधिकारियों ने जेल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
हापुड़ के अफसरों ने किया जेल का निरीक्षण हड़कंप मचा