फ्रांस के डाक्टर का सैंपल लेने आखिर घर गई टीम

आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की टीम फ्रांस से लौटे डाक्टर का सैंपल लेने के लिए वसुंधरा स्थित आवास पर गई। बुधवार को डाक्टर के ससुर ने मानवाधिकार में बताते हुए शिकायत करने को कहा था, इस पर सीएमओ का कहना था कि अगर डाक्टर आइसोलेशन वार्ड में नहीं आए तो घर से पुलिस भेजकर बुलवाया जाएगा। बृहस्पतिवार को टीम घर से सैंपल ले आई।


कोरोना को लेकर एक ओर जहां लोगों में जागरूकता बढ़ रही है वहीं लोग कोरेनटाइन और आईसोलेशन में रहने से बचने का भी प्रयास कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल की कोरोना हेल्प डेस्क पर 80 लोग पहुंचे। इनमें से अधिकांश की कोई ट्रैवेल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं थी। लगातार दूसरे दिन जिले में कोरोना का कोई संदिग्ध और पॉजिटिव केस सामने नहीं है।
कोरोना को लेकर बढ़ रही जागरूकता और भय के चलते शहरवासी सीजनल बुखार, खांसी होने पर भी कोरोना हेल्प डेस्क पर पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिला एमएमजी अस्पताल की हेल्प डेस्क पर 50 से ज्यादा लोग पहुंचे। अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि हेल्प डेस्क पर कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री वाला या कॉन्टेक्ट हिस्ट्री वाला संदिग्ध नहीं पहुंचा। जो लोग आए थे उन्हें मौसम बदलाव का बुखार और खांसी थी। सभी को दवा दी गई है। वहीं, संयुक्त अस्पताल की हेल्प डेस्क पर बृहस्पतिवार को 30 लोग पहुंचे। कंबाइंड अस्पताल के सीएमएस डॉ नरेश विज ने बताया कि हेल्प डेस्क पर पहुंचने वालों में सीजनल बुखार और खांसी से ग्रसित थे।
संयुक्त अस्पताल में भर्ती संदिग्ध मरीजों की नहीं आई रिपोर्ट
संयुक्त अस्पताल में भर्ती पांच संदिग्ध मरीजों की बृहस्पतिवार को जांच रिपोर्ट नहीं आई है। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि सभी संदिग्ध मरीजों की हालत में सुधार है और शुक्रवार तक उनकी रिपोर्ट आ जाएगी। इसके अलावा एमएमजी अस्पताल के आईसोलेशन में भर्ती पॉजिटिव मरीज की भी शुक्रवार को तीसरी टेस्ट रिपोर्ट आने की संभावना है। सीएमओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक भी संदिग्ध मरीज सामने नहीं आया है।