केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना रोकने पर मंथन

दिल्ली-एनसीआर के साथ ही गाजियाबाद, हापुड़ व गौतमबुद्धनगर में कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य अधिकारी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। गाजियाबाद में दो और गौतमबुद्धनगर में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यूपी में दोनो जिलों को संवेदनशील माना गया है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में मंगलवार को कोरोना प्रभावित प्रदेशों के स्वास्थ्य अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में सभी अधिकारियों से उनके क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली गई।
एडिशनल डायरेक्टर डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया कि बैठक में कोरोना से बचाव के लिए गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में की जाने वाली तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी की गई। इस संबंध में प्रजेंटेशन भी दिया गया। यहां की तैयारी पर संतुष्टि जताई गई और अन्य तैयारियों के लिए कल तक दिशा निर्देश दिए जाने को कहा गया। उन्होंने बताया कि बैठक में राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली प्रदेश के भी स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। नोएडा में कोरोना संदिग्धों की संख्या 947 है। तीन पॉजिटिव केस आए है। हापुड में कुल 34 संदिग्धों के सापेक्ष 31 ट्रेस हो गए हैं। 6 को 28 दिन पूरे हो गए है। 25 सर्विलांस पर है। दो सैंपल भेजे गए है। एक की रिपोर्ट नेगेटिव तो एक का इंतजार है। वहीं गाजियाबाद में अब तक 41 सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 31 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, दो पॉजिटिव हैं। आठ सैंपल की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 56 नए विदेश से यात्रा करके लौटे लोगों से संपर्क करते हुए उन्हें स्क्त्रस्ीनिंग में शामिल कर लिया गया है। इनकी मॉनिट्रिंग की जा रही है। सीएमओ का दावा है कि नए ट्रेवल हिस्ट्री से जुड़े 268 लोगों से नियमित संपर्क स्थापित किया जा रहा है।