जीडीए में फाइलों का मूवमेंट 25 तक बंद, ध्वस्तीकरण अभियान थमा

 कोरोना वायरस के बचने को सरकारी विभाग हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। जीडीए में आम लोगों के मिलने का समय 10 से 12 बजे तक पहले ही निर्धारित कर दिया गया है। अब विकास कार्यों के साथ अन्य अनुभागों की फाइलों को इधर से उधर करने पर 25 मार्च तक रोक लगा दी गई है। दूसरी ओर ध्वस्तीकरण अभियान को भी अघोषित रूप से रोक दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बहुत जरूरी होने पर ही ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।
जीडीए का वसूली अभियान भी रुक गया है। अब जीडीए में अधिकारियों की होने वाली बैठक ों को भी बंद कर दिया गया है। शासन स्तर पर विभिन्न मुद्दों को लेकर होने वाली बैठक भी निरस्त कर दी गई है। जीडीए में कोरोना के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान लगातार जारी है। कोरोना के चलते ओटीएस योजना के आवेदकों की संख्या घट गई है। लोग ऑफलाइन आवेदन की जगह ऑनलाइन आवेदन का विकल्प इस्तेमाल कर रहे हैं। जीडीए में हर आने-जाने वाले लोगों को गेट पर ही सेनेटाइजर देकर प्रवेश कराया जा रहा है। प्राधिकरण प्रवर्तन अनुभाग ने ध्वस्तीकरण अभियान को लगभग बंद कर दिया है। बहुत जरूरी होने पर ही आला अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। विभागीय फाइलों के मूवमेंट को कम करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय के साथ शासन स्तर पर होने वाली बैठक निरस्त हो गई हैं।