कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब मंदिरों और धार्मिक स्थलों को भी बंद करने के निर्देश हो गए हैं। इसको देखते हुए दूधेश्वरनाथ मंदिर को भी 10 दिनों तक बंद रखने की योजना बनाई गई है। मंदिर के महंत नारायण गिरि ने बताया कि जिला प्रशासन और मठ मंदिर समिति की सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया है कि 10 दिनों तक मंदिर बंद रखा जाएगा। 21 मार्च से 31 मार्च तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। इस दौरान भक्त दर्शन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा भगवान दूधेश्वरन की नित्य पूजा, अभिषेक, श्रृंगार आरती भोग प्रसाद सभी चलते रहेंगे। महंत नारायण गिरि ने बताया कि अगर किसी को कोई सुझाव देना है तो मंदिर कार्यालय में 21 मार्च से पहले संपर्क कर सकते हैं।
25 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में मंदिरों के कपाट बंद होने से भक्तों को भारी परेशानी होगी। दिल्ली गेट देवी मंदिर, घंटाघर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में नवरात्र के दौरान विशेष पूजा होती है। इसके साथ ही दिल्ली गेट मंदिर में मेला भी लगता है।