सेवा भारती व स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष गोविंद राम सोनी की में पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए दो आरोपियों से लूटे गए जेवरात के साथ वारदात में उपयोग किया गया मोबाइल बरामद किया है। जांच अधिकारी एवं पुन्हाना सिटी चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मुनशरीफ व निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर गोविंद सोनी से लूटे करीब एक किलोग्राम चांदी के आभूषण और घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि गोविंद सोनी 4 फरवरी को अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान पटपडबास निवासी 4 युवकों ने उनके साथ लूट कर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने रिमांड पर लिए हत्यारों से एक किलो चांदी व मोबाइल बरामद किए