एक तरफ पुलिस महिला सुरक्षा के दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बदमाश सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन हो रही वारदातों के क्रम में बदमाशों ने सोमवार रात मिर्च स्प्रे छिड़ककर लोनी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को लूट लिया। पीड़िता ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी है।
लोनी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता इंदिरापुरम की एक सोसायटी में रहती हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को गाजियाबाद स्थित एएलटी सेंटर में उनकी ट्रेनिंग थी। वह ट्रेनिंग कर काम से नोएडा चली गईं। रात करीब आठ बजे वह नोएडा से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह इंदिरापुरम में गौड़ ग्रीन एवेन्यू कट के पास पहुंची को कार में पंक्चर हो गया। ड्राइवर सड़क किनारे कार खड़ी कर टायर बदलने लगा। वह कार में ही बैठकर अपने घर पर बात कर रही थीं। जबकि कार की डिग्गी खुली थी। इसी दौरान अचानक कार में मिर्च का झोंका तेजी से आया। जिसके बाद उनका दम घुटने लगा और आंखों में जलन होने लगी। आनन-फानन में वह कार से बाहर खड़ी हो गईं। टायर बदलने के बाद जब वह वापस कार में बैठने लगीं तो उनका पर्स गायब था। शालिनी गुप्ता ने बताया कि पर्स में दस हजार रुपये, एक मोबाइल, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड और घर के लॉकर की चाबी थी।
पता पूछने के बहाने कार के पास आए थे दो संदिग्ध
पीड़िता शालिनी गुप्ता ने बताया कि वह जब कार में बैठी थीं तो कार की सभी खिड़की बंद थीं। ड्राइवर ने टायर बदलने के लिए डिग्गी खोली हुई थी। इस दौरान उनकी कार के पास दो संदिग्ध घूमते हुए कहीं का पता पूछने आए थे। लेकिन उन्होंने दरवाजा या खिड़की नहीं खोली। उसके कुछ मिनटों बाद ही यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि आंखों में जलन इस कदर हुई कि वह नहीं देख सकीं कि कार के आसपास कौन आया।
वर्जन ....
लोनी नगर पालिका की ईओ के साथ घटना हुई है। इंस्पेक्टर को मौके पर जांच के लिए पीड़ित के साथ भेजा गया था। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द लुटेरों को पकड़ा जाएगा। - केशव कुमार, एएसपी इंदिरापुरम।
महिला अधिशासी अधिकारी की कार में मिर्च का स्प्रे कर लूटा पर्स