क्वारंटीन पूरा होने के बाद जांच में शामिल होगा मौलाना मोहम्मद साद

 तब्लीगी जमान का मौलाना मोहम्मद साद 14 दिनों के लिए स्वैच्छिक क्वारंटीन में है और इसके पूरा होने पर वह जांच में शामिल हो जाएगा। यह जानकारी मोहम्मद साद के वकील मोहम्मद तौसीफ ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को बुधवार को दी। अपराध शाखा ने निजामुद्दीन थाना प्रभारी की शिकायत पर मोहम्मद साद समेत सात लोगों के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की थी। इसमें कहा गया है कि मोहम्मद साद ने लॉकडाउन होने के बाद भी धार्मिक आयोजन किया और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया। अपराध शाखा ने इस केस के सिलसिले में साद तथा अन्य लोगों को नोटिस जारी जानकारी मांगी थी।


इस एफआईआर में कहा गया है कि स्थानीय पुलिस ने 21 मार्च मोहम्मद साद समेत मरकज के अन्य पदाधिकारियों को बुलाकर आगाह किया था कि लॉकडाउन होने की वजह से ऐसा कोई भी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकता है जिसमें 50 या उससे अधिक लोग शामिल हों। हालांकि इस पर मरकज के पदाधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया था। वहीं 21 मार्च को ही मोहम्मद साद का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह तब्लीगी जमातियों से लॉकडाउन को न मानने की बात कहता हुआ सुनाई दे रहा है।