इंदिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा बेल्ट टेस्ट आयोजित

 इंदिरापुरम के नीति खंड-1 में स्थित इन्दिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें 12 खिलाड़ियों की बेल्ट टेस्ट के पश्चात बेल्ट अपग्रेड की गई। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बैल्ट टेस्ट के पश्चात गरिमा, मोक्ष बालियान और देवांग मिश्रा ऑरेंज बेल्ट मिली।


अनिरुद्ध सिंह रावत को ग्रीन-1 बेल्ट, आदित्य दिनेशन, कैविन इलियास को ग्रीन-2  एवं  शिवांश गुप्ता को ब्लू-1, आदित्य शंकर को ब्लू-2 बेल्ट प्रदान की गई।  अरिजीत दे, मुदीत ठाकुर, धीरेन ठाकुर को ब्राउन-1, हिमान्या सेठी को ब्राउन-2 बेल्ट प्रदान की गई। बेल्ट टेस्ट पास करने वाले सभी खिलाड़ियों को कराटे बेल्ट तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कोच पुष्पेन्द्र सिहं रावत ने सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए भविष्य में भी कराटे में अच्छी परफोर्मेंस देने की कामना की। इस अवसर एन. एक्स-100 के सीएमडी पीयूष द्विवेदी तथा स्कूल के पदाधिकारी प्रदीप कुमार,  कृष्ण रावत, लक्ष्मी वर्मा,  नैना रावत, संजय दुबे, विजय त्यागी, विकास ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।