जनवरी 2020 तक 14 घंटे में कार से दिल्ली से मुंबई पहुंच सकेंगे: नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के बाकी दो चरण का शेष काम जनवरी 2020 तक पूरा करने का दावा किया है। सोमवार को पिलखुवा में तीसरे चरण के लोकार्पण कार्यक्रम मेें उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे आपका जीवन बदलने वाला साबित होगा। देश का ये पहला 16 लेन नेशनल हाईवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से भी सीधे जुड़ेगा। इसके तैयार होने पर 14 घंटे में कार से दिल्ली से मुंबई पहुंच सकेंगे।


 

केंद्रीय मंत्री ने 26 मिनट के संबोधन में मेरठ की उस यात्रा का जिक्र किया, जिसमें घंटों तक जाम में फंसने के बाद वह मेरठ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उसी दिन मैंने ठान लिया था कि अब इस रोड से कभी नहीं आऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरा 35 साल का इतिहास देख लीजिए, जो भी करता हूं डंके के चोट पर करता हूं। जब काम करता हूं तो न मंदिर देखता हूं न मस्जिद। अपने संसदीय क्षेत्र में पूरे शहर को तोड़ दिया था, लेकिन उसके बाद भी तीन लाख से अधिक वोट से जीता। क्योंकि लोगों को उसके बाद काम दिखाई दिया। उसी इच्छाशक्ति का नतीजा है कि अब दिल्ली को जोड़ने वाला एक्सप्रेस-वे मेरठ तक बनने जा रहा है।

उन्होंने प्रदूषण का भी जिक्र किया। बोले, आज जो बीमारियां लगी हैं, उसमें प्रदूषण का बड़ा रोल है। प्रदूषण को कम करने के लिए अकेले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 55 से 60 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। करीब 11 हजार करोड़ की लागत से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बन चुका है। बाकी हाईवे व एलिवेटेड रोड बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। इसके साथ ही अब सभी प्रोजेक्ट में सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट के इस्तेमाल से सड़कें बनाई जाएंगी। जिसकी शुरूआत आज दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण से हुई है। गडकरी ने एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर सीएनजी बसें चलाने का सुझाव भी दिया।

हापुड़ से कानपुर तक बनेगा नया एक्सप्रेस-वे
केंद्रीय मंत्री ने जिक्र किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन केनेडी ने कहा था कि अमेरिका के लोग इसलिए धनवान हैं, क्योंकि वहां के रास्ते अच्छे हैं। मैं भी मानता हूं कि देश की तरक्की का रास्ता बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से संभव है। इसलिए हम लोग लखनऊ से कानपुर तक एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं। अब अगर हापुड़ से कानपुर के बीच एक्सप्रेस-वे बन जाए तो सीधे दिल्ली से लखनऊ के बीच एक्सप्रेस-वे लिंक मिल जाएगा। इस दिशा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी भी विचार कर रही है। जल्द ही आपको अच्छी सौगात मिलेगी।

नए मोटर व्हीकल एक्ट का उद्देश्य राजस्व वसूलना नहीं
नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ रेवेन्यू (राजस्व) बढ़ाना नहीं है। आंकड़े उठाकर देख लो, हर साल कितने युवाओं व लोगों की सड़क हादसों में जान जाती है। गडकरी ने बीते वर्ष के आंकड़ों का भी उल्लेख किया। कहा कि हमारा उद्देश्य मात्र कानून का सम्मान और लोगों की जान बचाना है।