दिल्ली-मेरठ जाने-आने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, नॉर्दर्न पेरीफेरल रोड का प्रस्ताव पास

गाजियाबाद के एनएच-9 से दिल्ली-मेरठ रोड और लोनी जाने वाले लाखों लोगों का जाम को झेलते हुए घंटों का सफर भविष्य में मिनटों में तय हो सकेगा। जीडीए की बोर्ड बैठक में नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) और राजनगर एक्सटेंशन को आउटर रिंग के जरिए एनपीआर से जोड़ने वाली सड़क निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है।


 

9.90 किमी लंबी एनपीआर रोड ओर 6.40 किमी लंबी आउटर रिंग रोड का निर्माण तीन चरणों में होगा। बोर्ड की मंजूरी के बाद 466.46 करोड़ के प्रोजेक्ट का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

मंडलायुक्त व जीडीए अध्यक्ष अनीता सी. मेश्राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, डीएम अजय शंकर पांडेय सहित प्राधिकरण के आला अधिकारी मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में रखे गए कुल 18 में से 14 प्रस्तावों को स्वीकृत कर लिया गया। एनपीआर में जमीन अधिग्रहण संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया था।